15 August Independence Day

We are Fully & Emotionally dependent on Independence Day 

जैसा कि हम सभी लोग जैसा कि हम सभी लोग यह जानते हैं कि आज 15 अगस्त हमारे पूरे  भारत में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है बड़े हर्षोल्लास से इसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारा मुल्क मुसलसल कई वर्षों तक अंग्रेजों का गुलाम रहा अंग्रेज अपनी सत्ता चलाते रहे अंग्रेज अपने काम यहां के लोगों का उपयोग करके करते रहे और उन्होंने जो चाहा वह किया लेकिन उन्हें यह नहीं पता था यहां के लोगों में कौन सी आग दहक रही है कौन सी आग है जो भी वह नहीं देखे नहीं जानते थे कि हमारे सीने में कौनसी आग छुपी हुई है और जब वह आग हमारे देश के महान शख्सियतों के, वीर जवानों के सीने में लगी तो ऐसी लगी कैसी लगी कि उनके छक्के छुड़ा दी और अंग्रेजो को हर हाल में भारत छोड़कर जाना पड़ा...

लगी है आग सीने में उसे बुझने नहीं देंगे,
अपने पुरखों की जागीरें कभी मिटने नहीं देंगे,
क़सम जो तुमने खाई है क़सम वो हमने खाई है
क़यामत तक तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे

@MdShakibStar


Facebook https://www.facebook.com/Mdshakibstar...

Instagram https://www.instagram.com/mdshakibstar

Twitter https://www.twitter.com/imdskb

Comments