इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे || You have to dream before your dreams can come true || Dr.A.P.J.Abdul Kalam



इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।
 You have to dream before your dreams can come true.

"मिसाइल मैन" के नाम से विख्यात भारत के पूर्व राष्ट्रपति Dr.A.P.J.Abdul Kalam का शारीरिक और वैचारिक योगदान अतुलनीय है,जो आज भी हिंदुस्तान की तरक्की में शामिल है। कलाम जी के कलम से निकले तमाम विचारों और पंक्तियों का गुच्छा हमारी एक बार मिली जिंदगी के कठिन रास्तों को सरल, दिशाहीन रास्तों को दिशा देने, अनुभवहीन रास्तों को अनुभवी तथा जिंदगी के ढेर सारे अन्य छोरों पर हमको मजबूत और कामयाब बनाता है। उसी गुच्छे का एक छोटा सा विचार ये है -
         "इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।"
अपने इस वक्तव्य से डा.कलाम जी क्या कहना चाहते हैं कि सपने तभी सच होते हैं जब हम सपने देखते हैं। सपने देखना जरूरी होता है वो भी खुली आंखों से। क्योंकि जब हम खुली आंखों से सपने देखते हैं तो साथ-साथ वह सब भी देख पाते हैं जो सपनों पूरा करने के लिए जरूरी होता है।

Comments